बिहार में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है। राज्य पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 305 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। यह 17 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 17 जनवरी, 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 1.8.2024 तक कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाणपत्र धारक होना अनिवार्य होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को और राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहें वे किसी भी कोटि व वर्ग के महिला/ पुरुष हों उनको सात सौ रूपये फीस देनी होगी। वहीं, बिहार राज्य के मूल निवासी अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी को 400 रुपये फीस देनी होगी।
सभी वर्ग/ कोटि की महिला अभ्यर्थियों और सभी वर्ग कोटि के दिव्यांग जन अभ्यर्थियों को 400 रुपये फीस देनी होगी। निर्धारित फीस के अलावा, कैंडिडेट्स को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगा। हालांकि, नेट बैंकिंग या क्रेडि कार्ड/रुपे डेबिट कार्ड प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों का करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि केवल क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ही ट्रॉन्जेक्शन मान्य होगा। इसके अलावा, कोई अतिरिक्त अन्य पेमेंट मान्य नहीं होगा।