सुपरस्टार गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को भला कौन नहीं जानता। उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस रही हैं। इस वक्त कश्मीरा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद के साथ हुए एक रोड एक्सीडेंट को लेकर जानकारी दी है, जिसे जानकर फैंस शॉक हो गए हैं।
इसके अलावा कश्मीरा शाह ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सबकुछ खून से लथपथ नजर आ रहा है। पोस्ट में उन्होंने हादसे के बारे में विस्तार से बताया है और अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।
हाल ही में कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक दोनों एक साथ कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ शो में एक साथ नजर आए थे। इस कपल की जुगलबंदी फैंस को काफी पसंद आई। लेकिन अब ऐसा लगता है कि शायद इनको किसी की नजर लग गई है, जिसकी वजह कश्मीरा का भयानक एक्सीडेंट है। इस मामले को लेकर अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कार में मौजूद कुछ पेपर्स बैग खून से सने दिखाई दे रहे हैं। इनको देखकर आपका दिल दहल सकता है और आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कश्मीरा शाह का ये एक्सीडेंट कितना दर्दनाक था। पोस्ट के कैप्शन में कृष्णा अभिषेक की वाइफ ने लिखा है-
ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे सेफ बचाने के लिए। कुछ बहुत ही बड़ा होने वाला था। चोट में निकल गया, उम्मीद है कोई निशान नहीं रहेगा। हर दिन को एक पल में जियो, कल पर निर्भर न रहो और न ही इंतजार करो, आज फैमिली को काफी मिस कर रही हूं।
बता दें कि कश्मीरा शाह इस वक्त अपने परिवार से दूर हैं और वहीं उनके साथ ये डरावना हादसा हुआ है। हालांकि, वह अब ठीक हैं और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआं मांग रहे हैं। पति कृष्णा अभिषेक ने भी उनके पोस्ट पर उनकी सलामती को लेकर भगवान का धन्यवाद कहा है।
मालूम हो कि बतौर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिनमें यश बॉस, प्यार तो होना ही था, वास्तव, दु्ल्हन हम ले जाएंगे और हेरा फेरी जैसी कई शानदार मूवीज के नाम शामिल हैं।