दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन शुभ हो सकता है। अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होनी है। उम्मीद की जा रही है कि मनीष सिसोदिया और के कविता के बाद आज केजरीवाल को भी जमानत मिल जाएगी। बता दें कि ईडी (ED)के मामले में केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है। हालांकि उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था। आज सीबीआई (CBI) मामले में बड़ी सुनवाई होनी है।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को एससी से जमानत मिल गई थी। मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे। कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 27 अगस्त को भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता को जमानत दी थी. उन्हें ईडी और सीबीआई केस में जमानत दी थी। अदालत ने दोनों केस में 10-10 लाख रुपये के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी थी। अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी हैं या विधायक या सांसद हैं तो उन्हें पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों का लाभ से वंचित रखा जा सकता है।बता दें कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के कारण केजरीवाल को 10 मई को 21 दिन के लिए जमानत दिया था। साथ ही दो जून 2024 को सरेंडर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक केजरीवाल ने 2 जून को शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद से दिल्ली सीएम तिहार जेल में बंद है।