HomeDesh - Videshपर मिल रहा 23 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स...

पर मिल रहा 23 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स के बाद कीमत…

भारत में आज, 4 सितंबर से बिक्री पर आ रहा है. यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. इस फोन को Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL के साथ लॉन्च किया गया था. यह Google का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है और भारत में पहला ऐसा डिवाइस है. इसमें कई AI फीचर्स और 16GB RAM के साथ Tensor G4 प्रोसेसर शामिल है, साथ ही सिक्योरिटी के लिए अलग से एक चिपसेट भी है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

भारत में यह स्मार्टफोन केवल ओब्सिडियन कलर में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 1,72,999 रुपये है. इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 6 से है, जिसकी 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है.

Pixel 9 Pro Fold की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. इसके अलावा, इसे क्रोमा और रिलायंस स्टोर्स जैसे ई-रिटेल स्टोर्स पर भी खरीदा जा सकता है. चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स के माध्यम से आपको 10,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है.

Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 2K (2152×2076) रेजोल्यूशन, 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 24-बिट कलर सपोर्ट शामिल है. इसके अलावा, इसमें 6.3 इंच का OLED कवर स्क्रीन भी है, जिसमें FHD+ (2424×1080) रेजोल्यूशन, 60-120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR, 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 24-बिट कलर सपोर्ट मिलता है.

यह फोल्डेबल फोन Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4,650mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.Google Pixel 9 Pro Fold में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल और 20x सुपर-रेजोल्यूशन जूम सपोर्ट करता है. इसमें कवर डिस्प्ले पर 10MP का फ्रंट कैमरा और मेन डिस्प्ले पर भी 10MP का फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी के लिए उपयुक्त है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img