13.1 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

Gold Tea: चाय की कीमत 1 लाख रुपए, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान

Must read

Gold Tea: इन​ दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंफ्लूएंसर कैफे में 1 लाख में मिलने वाली सोने की चाय को दिखाया जा रहा है. इस चाय को देखकर भारत के टी-लवर्स हैरान है. इस वायरल वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है. बोहो कैफे की ‘गोल्ड करक’ चाय भारतीय मूल की सुचेता शर्मा के दिमाग की उपज है. यह कैफे अक्टूबर 2024 में डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स दुबई में खुला है. इस कैफे की लग्जरी ने हर किसी को चौंका रही है. कैफे में मिलने वाली सोने से सने क्रोइसैन और सोने की पत्ती वाली चाय इस रेस्टोरेंट का खास आकर्षण है. बता दें कि इस चाय को पीने के लिए दुबई के लोग दीवाने हैं और एक लाख रुपए खुशी-खुशी खर्च कर रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…

यह चाय शुद्ध चांदी के चाय के प्यालों में परोसी जाती है और इसके ऊपर 24 कैरेट सोने का वर्क होता है. बोहो कैफे में ‘गोल्ड करक’ चाय की कीमत 5,000 AED (लगभग 1.1 लाख) है. यहां गोल्ड कॉफी की कीमत भी करीब इतनी ही है. बता दें कि कैफे में हर ड्रिंक के साथ गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन्ट और सिल्वरवेयर भी सर्व किया जाता है, जिसे ग्राहक अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं. हालांकि अगर ग्राहक इतनी रकम खर्च किए बिना सोने की चाय का स्वाद लेना चाहते हैं, तो वे चांदी के कप के बिना इस चाय को चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 150 AED (लगभग 3,500 रुपए) खर्च करने होंगे. बोहो कैफे के मेनू में गोल्ड-इन्फ्यूज्ड वॉटर, गोल्ड बर्गर (शाकाहारी-पनीर) और गोल्ड आइसक्रीम भी शामिल हैं.

दुबई में मिलने वाली इस एक लाख रुपए की सोने की चाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे एक अच्छा अनुभव बता रहे हैं तो कुछ ने इसे पैसे की बर्बादी बता रहे. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या मुझे इसे खाने के बाद फ्लाइट में जाने से पहले कस्टम्स को बताना होगा. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं अपनी कॉफी और क्रोइसैन्ट में सोना क्यों खाना चाहूंगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article