22.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

ऑस्ट्रेलिया में हार से गम में गौतम गंभीर के लिए आई अच्छी खबर, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Must read

धोखाधड़ी के एक मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आरोप मुक्त करने के निचली अदालत के फैसले को रद करने के सत्र अदालत के निर्णय पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी की पीठ ने मामले पर नोटिस जारी कर सुनवाई स्थगित कर दी। गंभीर ने सत्र अदालत के निर्णय को चुनौती दी है। राउज एवेन्यू के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने यह फैसला 29 अक्टूबर को सुनाया था। यह मामला रियल इस्टेट कंपनियों रुद्र बिल्डवैल, एच आर इन्फ्रासिटी और यू एम आर्किटेक्चर्स से जुड़ा है।

इन कंपनियों और उनके निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी की। अदालत ने कहा कि गंभीर के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उनकी भूमिका की और जांच होनी चाहिए। Gautam Gambhir ने अदालत धोखाधड़ी केस में दिए नए तरीके से जांच के आदेश दिए थे। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने अपने आदेश में लिखा कि वह अकेले ऐसे आरोपित हैं जिनका निवेशकों के साथ सीधा संपर्क था, क्योंकि वे रुद्र बिल्डवैल कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे।

हालांकि, मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश में इस बात का कोई जिक्र नहीं था कि गंभीर को कंपनी से 4.85 करोड़ रुपये मिले और उन्हें छह करोड़ रुपये देने पड़े। गंभीर इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। उनके लिए ये दौरा अच्छा नहीं रहा है। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी सवाल उठे हैं। उनके कई फैसलों की दिग्गजों ने आलोचना की है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article