17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

अगर आप भी New Born Baby को सुलाते हैं रूम हीटर के पास, तो मासूम के लिए बन सकता है यह खतरा

Must read

सर्दियों में रूम हीटर का उपयोग करना एक आम बात है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए यह खतरनाक हो सकता है। अमूमन देखने को मिलता है कि छोटे बच्चों को या New Born Baby को लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर के पास सुला देते हैं। उनकी कोशिश होती है कि बच्चों को ठंड न लगे और बच्चे रात भर सुकून से सो सकें। लेकिन कई बार ऐसा करने से आप उनके लिए मुसबीत खड़ी कर सकते हैं। यहां कुछ कारण हैं जिनकी वजह से रूम हीटर का उपयोग करना छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है।

रूम हीटर में आग लगने का खतरा होता है, जो छोटे बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। कई बार बच्चों को छोड़कर माता पिता अपने अपने काम में बिजी हो जाते हैं। ऐसे में यह खतरा रहता है कि शॉट सर्किट की वजह से रूम हीटर में आग न लग जाए। रूम हीटर से निकलने वाली गर्म हवा छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इससे उनके शरीर का तापमान बढ़ सकता है। उनकी स्किन वैसे ही बहुत सेंसेटिव होती है। ऐसे में अगर आप उनको रूम हीटर के सामने काफी देर तक रखते हैं तो वह जल भी सकते हैं।

बहुत कम लोगों को पता है कि रूम हीटर से धुआं निकलता है। रूम हीटर से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड होता है। यह धुआं बच्चे की सेहत को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है। मुश्किल यह है कि कई बार यह धुआं दम घुटने का कारण भी बन सकता है। रूम हीटर को ऐसे स्थान पर रखें जहां छोटे बच्चे इसके पास न जा सकें।

या फिर न्यू बॉर्न बेबी है तो तभ भी हीटर को दूर ही रखें ताकि अगर हीटर गिर जाए या उसमें किसी वजह से शॉट सर्किट हो जाए तो आपके बच्चे को कोई तकलीफ न पहुंचे।  रूम हीटर का तापमान नियंत्रित करें ताकि यह अधिक गर्म न हो। रूम हीटर के पास आग बुझाने के साधन रखें ताकि आग लगने की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही छोटे बच्चों को रूम हीटर के पास न जाने दें। ऐसा करके आप उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article