15.6 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

IPO Investment Detail: इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का शानदार मौका, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा, जानिए डिटेल्स…

Must read

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा. इनवेस्टर्स इस इश्यू के लिए 15 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. 20 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹698.06 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹560.06 करोड़ मूल्य के 1 हजार 30 लाख 85 हजार 467 शेयर्स बेच रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी 138 करोड़ मूल्य के 32 लाख 24 हजार 299 नए शेयर्स जारी कर रही है.

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹407-₹428 तय किया है. रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 33 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹428 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए 14 हजार 124 का इनवेस्टमेंट करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 462 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इनवेस्टर्स को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लाख 97 हजार 736 का इनवेस्टमेंट करना होगा.

कंपनी ने आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article