प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे करीबी मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के देश इजरायल ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसे लेकर जेरूसलम से दिल्ली तक कोहराम मच गया। दरअसल इजरायल ने जम्मू कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान में दिखा दिया। मैप जारी होने के बाद सोशल मीडिया यूजर गुस्सा हो गए हालांकि अपनी गलती स्वीकार करते हुए बाद में सुधार कर दिया।
https://x.com/ReuvenAzar/status/1842041057866818014?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1842041057866818014%7Ctwgr%5Ed8340562c58befab7c19592bf3b5bf652902216a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fisrael-showed-jammu-and-kashmir-as-being-in-pakistan-causing-uproar-from-jerusalem-to-delhi%2F
मामले में भारत में इजरायली राजदूत ने भी संज्ञान लिया और बीते शुक्रवार को कहा कि इजरायल ने भारत का वह नक्शा हटा दिया है जिसमें जम्मू-कश्मीर को गलत तरीके से पाकिस्तान में दर्शाया गया था। इजरायली राजदूत ने कहा कि एक्स पर भारतीय यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि ये वेबसाइट के एडिटर के गलती की वजह से हुआ था। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर भारत हमेशा कहता रहा है कि ये एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।
बता दें कि आज से 3 साल पहले भी साल 2021 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक बड़ी मुसीबत में पड़ गया था, जब एक मैप में उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश के रूप में दिखाया था। इसके अलावा 2022 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी जम्मू और कश्मीर को गलत तरीके से पेश किया था। इसके बाद भारत ने ग्लोबल लेवल पर मामले को उठाया था।
बता दें कि दिनों 7 मोर्चे पर एक साथ अपने दुश्मनों से लड़ रहा है। इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ निर्णायक जंग भी कर रहा है। इसके अलावे यमन में हूति और ईरान के साथ भी इसका संघर्ष चल रहा है।
इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर इस्माइल हानिया और मोहम्मद डेफ को मौत की नींद सुला दिया है। हमास और इजरायल के बीच कई बार संघर्षविराम लग चुका है, लेकिन इजरायल युद्ध रोकने के मूड में बिल्कुल नहीं है। वहीं, हमास के बाद मौजूदा समय में इजरायल ने लेबनान की ओर हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसके अलावा इराक और सीरिया में भी हमास के समर्थन करने वाले मिलिशियाई समूह मौजूद हैं। ये समूह ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इजरायल के खिलाफ हमले को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, यहूदिया और सामरिया में भी आतंकी संगठनों को इजरायल कड़ा जवाब दे रहा है।