हिन्दू धर्म में पान का पत्ता बहुत पवित्र माना जाता है, और पूजा में इसका विशेष रूप से प्रयोग भी होता है.वास्तु शास्र में पगन के पत्तों जे जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जिससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. और इन्हीं उपायों में से एक है पान के पत्ते के साथ लौंग को जलाने का. इस उपाय को करने से कई चमत्कारी फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.
1-अगर घरमें नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है तो पगन के पत्ते में लौंग रख कर जरूर जलाएं. इससे घर की नकारात्मक शक्ति दूर होती है आउट सकरात्मकता आती है.
2-पान के पत्ते और लौंग को घर में जलाने का एक फायदा ये भी है कि इससे मानसिक तनाव कम होता है. इसके पवित्र धुएं से स्ट्रेस लेवल बिल्कुल दूर हो जाता है.
3-अगर घर में रोग संबधी दोष चल रहा है, यानी घर में कोई बार-बार बीमार पड़ रहा है तो भी ये उपाय आजमा के देखें, इससे आपको बहुत फर्क दिखेगा. और स्वास्थ्य दुरुस्त होगा
4-पान के पत्ते के साथ लौंग जलाने से एकाग्रता भी बढ़ती है.इससे ध्यान भटकने की समस्या से छुटकारा मिलता है.