नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट MWC 2025 (Mobile World Congress) कल से शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनियां अपनी-अपनी नई टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस लॉन्च करती हैं। इस साल MWC 2025 का आयोजन 3 मार्च से 6 मार्च तक स्पेन के बार्सिलोना में होगा।
अगर आप नए स्मार्टफोन लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो यह इवेंट आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस साल, Xiaomi, Samsung, Nothing और Honor जैसी बड़ी कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन इस इवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं, MWC 2025 में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे?
Xiaomi 15 Series
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला Xiaomi 15 Ultra इस इवेंट का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है। Xiaomi की 15 सीरीज का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन शानदार कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले और हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर के साथ ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है।