14.1 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

NHPC Recruitment 2024: एनएचपीसी में ट्रेनी एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती का एलान, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

Must read

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से ट्रेनी ऑफिसर एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 9 दिसंबर से शुरू की गया है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ट्रेनी ऑफिसर (HR) के लिए 71 पद, ट्रेनी ऑफिसर (PR) के लिए 10, ट्रेनी ऑफिसर (Law) के लिए 12 पद और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 25 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा/ कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म,

पब्लिक रिलेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा/ लॉ में डिग्री (LLB)/ MBBS किया हो। इसके साथ ही ट्रेनी ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 30 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको Click here for Online Application पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article