नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ आयुर्वेद संस्थान (NIA), जयपुर ने रजिस्ट्रार, अकाउंट्स ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.nia.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनआईए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2024 एनआईए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 29 अक्टूबर 2024 एनआईए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा। वैद्य के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को एमडी/ एमएस और क्लीनिकल रजिस्ट्रार के उम्मीदवारों के लिए भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन एमडीए/ एमएस मांगी गई है। साथ ही, फार्मासिस्ट के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास और एमटीएस वालों के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
एनआईए भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को हर पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा की जांच कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें।
इससे इतर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने भी ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए डेडलाइन का विशेष ध्यान रखें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी नेट का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।