इससे इतर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने भी ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए डेडलाइन का विशेष ध्यान रखें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी नेट का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए।  साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।