27.1 C
Raipur
Wednesday, July 16, 2025

PM Internship: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें योग्यता और भत्ता सहित स्कीम से जुड़ी सब अहम अपडेट

Must read

नई दिल्ली। देश के युवाओं को जॉब के लिए तैयार करने के मकसद से लॉन्च की गई पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कंपनियों ने इस योजना के लिए रजिस्टर्ड करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इंटर्नशिप की तलाश में है तो आपके लिए बढ़िया मौका है आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल अभी कंपनियां पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रही हैं। इसके बाद जल्द ही कैंडिडेट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसी क्रम में उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए आज हम डिटेल्स में इस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसे कौन इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है। कितना भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा, प्रोगाम की अवधि क्या होगी सहित अन्य मुख्य बातें।

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस स्कीम की अवधि एक वर्ष की होगी। इस दौरान कंपनियां चुने गए उम्मीदवारों को अपने यहां होने वाले कामकाज से जुड़ी हर बारीकी को सिखाएंगी, जिससे अभ्यर्थी को नौकरी के लिए तैयार किया जा सके।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article