11.5 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

14 साल में इतनी बदल गईं Samantha Ruth Prabhu, फैंस के लिए पहचानना तक हुआ मुश्किल, कहा- ‘चेहरा ही बदलवा लिया’

Must read

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों धमाकेदार एक्शन वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर चर्चा में हैं। अब एक्ट्रेस का 14 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनको पहचानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। फैंस सामंथा का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर शॉक्ड हो गए हैं।कुछ फैंस का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर सुंदरता हासिल की जबकि कुछ उनकी तुलना रश्मिका मंदाना से कर रहे हैं। सामंथा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक टैलकम पाउडर का एड है। फैंस को विश्वास ही नहीं हुआ कि वो सामंथा हैं और वो कई सारे कमेंट्स करने लगे। इस दौरान एक्ट्रेस ने चमकीले गुलाबी और पीले रंग का सूट पहना हुआ है और वो डांस करते हुए कैमरे के आगे मुस्कुरा रही हैं।

एक यूजर ने लिखा,”मुझे दोनों में कोई समानता नहीं दिखती यह पागलपन है।” दूसरे ने लिखा, “किसी भी तरह से यह वही नहीं है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बोटॉक्स, फिलर, सर्जरी।’ फिर कमेंट आया,’उसने पूरा चेहरा ही ट्रांसप्लांट करवा लिया है।’इन नेगेटिव कमेंट्स के बावजूद, कई लोगों ने सामंथा की सुंदरता की तारीफ की। यूजर ने लिखा, “वह उस समय भी सुंदर थी और अब भी सबसे सुंदर है।” वहीं कुछ नेटिजन्स उनकी तुलना रश्मिका मंदाना से भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- तो सामंथा रश्मिका मंदाना की तरह दिखती थीं। दूसरे ने लिखा- मैंने पहले रश्मिका के बारे में सोचा।

हालांकि कुछ फैंस सामंथा की ब्यूटी का सपोर्ट करते भी नजर आए। इनमें से एक ने लिखा- यह सिर्फ उसकी भौहें और चेहरे की चर्बी है जिसे हम आम तौर पर 18 या 20 के बाद खो देते हैं। अगर स्किन की देखभाल की जाए तो महिलाएं 30 के बाद अधिक सुंदर दिखती हैं।सामंथा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। इस दौरान सामंथा ने न केवल फिल्मों बल्कि कई शो और विज्ञापनों में भी काम किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article