15.6 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

SBI PO Notification 2024: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन कल से होंगे स्टार्ट

Must read

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। सूचना के मुताबिक पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। आवेदन लिंक एक्टिव होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 तय की गई है।

एसबीआई पीओ भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इसमें से रेगुलर पदों के लिए 586 पद और बैकलॉग वैकेंसी के लिए 14 पद आरक्षित हैं।

  • एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले पंजीकरण के लिए मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण अक्रें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article