फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 2024 में 15000 हजार से कम में कई दमदार स्मार्टफोन ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं। अगर आपको इस बजट में किसी अच्छे फोन की तलाश है तो इनमें से किसी भी फोन को खरीदना खराब डील नहीं है। यहां 5 ऐसे फोन लेकर आए हैं जिन्हें आप डील में अपना बना सकते हैं।
Flipkart पर 15000 रुपये से कम में कई शानदार स्मार्टफोन मिल रहे हैं। बिग बिलियन डे सेल में अगर इन स्मार्टफोन की खरीदारी की जाए तो आपकी अच्छी-खासी बचत हो जाएगी। इन सभी फोन्स की कीमत लॉन्च के वक्त ज्यादा थी, लेकिन अब प्रभावी कीमत घटकर कम हो गई है। इनमें ओप्पो, रियलमी, वीवो समेत कई कंपनियों के हैंडसेट शामिल हैं।
45W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला OPPO K12x 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह कीमत 6GB+128GB वेरिएंट की है। इस पर 7950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ओप्पो के इस फोन में 5100 mAh बैटरी और मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है।