में हिंदी सिनेमा की डीवा रेखा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया। अभिनेत्री ने 6 साल बाद अवॉर्ड समारोह में परफॉर्म किया है। बीती शाम को आईफा का मंच रेखा के नाम रहा। उन्होंने अपनी अदाओं से सभी का ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी अदाओं पर प्यार लुटा रहे हैं।
- आईफा 2024 में रेखा ने किया परफॉर्म
- 6 साल बाद आईफा के मंच पर झूमीं रेखा
- 69 साल की रेखा की अदाएं थीं कातिल
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स को बीती शाम अबु धाबी में आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के सभी सितारे मौजूद रहे। शाह रुख खान से लेकर विक्की कौशल तक सभी सेलेब्स ने मंच पर अपना जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन महफिल तो कोई और ही लूट गया।
के मंच पर यंग स्टार्स के आगे सिनेमा जगत की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने लूट ली। न जाह्नवी कपूर, ना अनन्या पांडे, रेखा के आगे कोई भी अभिनेत्री स्टेज पर वैसा चार्म नहीं बिखेर पाई, जो उमराव जान एक्ट्रेस ने कर दिखाया। आईफा के मंच पर परफॉर्म करते हुए रेखा की झलकियां सामने आई हैं।