25 C
Raipur
Wednesday, July 2, 2025

Stock M-Cap: शेयर बाजार की टॉप-6 कंपनियों का बढ़ा एम-कैप, इस हफ्ते ICICI Bank और HDFC Bank रहे टॉप गेनर

Must read

 पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए। शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी के बीच और  पिछले हफ्ते के टॉप गेनर स्टॉक रहे। हालांकि अभी भी टॉप फर्म के पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीस है। इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

  1. टॉप- 6 फर्म के एम-कैप में 1,97,734.77 करोड़ रुपये बढ़े हैं।
  2. ICICI Bank और HDFC Bank के शेयर हफ्ते के टॉप गेनर रहे।
  3. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन सबसे ज्यादा है।

 पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के फैसले का सकारात्मक असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब के टॉप-10 फर्म में से 6 कंपनियों ने संयुक्त रूप से एम-कैप में 1,97,734.77 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

अगर बात करें कि पिछले कारोबारी हफ्ते में किस कंपनी के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है तो इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक  और आईसीआईसीआई बैंक का नाम शामिल होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article