HomeBusinessBookMyShow सर्विस ठप होने से यूजर्स हुए परेशान, Coldplay कॉन्सर्ट की वजह...

BookMyShow सर्विस ठप होने से यूजर्स हुए परेशान, Coldplay कॉन्सर्ट की वजह से आई दिक्कत

फिल्में और एंटरटेनमेंट से जुड़े प्रोग्रामों के टिकट बुक करने के लिए पॉपुलर  की रविवार को सर्विस ठप हो गई। प्लेटफॉर्म के ठप होने की जानकारी यूजर्स ने एक्स के जरिये दी। वहीं कुछ ही देर में यह गूगल पर भी तेजी से ट्रेंड करने लगा। हालांकि कुछ समय सर्विस ठप रहने के बाद फिर से प्लेटफॉर्म ने सुचारू से काम करना शुरू कर दिया है।

- Advertisement -

 फिल्में और एंटरटेनमेंट से जुड़े प्रोग्रामों के टिकट बुक करने के लिए पॉपुलर  की रविवार को सर्विस ठप हो गई। प्लेटफॉर्म के ठप होने की जानकारी यूजर्स ने एक्स के जरिये दी। वहीं कुछ ही देर में यह गूगल पर भी तेजी से ट्रेंड करने लगा। हालांकि कुछ समय सर्विस ठप रहने के बाद फिर से प्लेटफॉर्म ने सुचारू से काम करना शुरू कर दिया है।

बुकमायशो की सर्विस ठप होने के पीछे की वजह  कॉन्सर्ट है। पूरी दुनिया में पॉपुलर इस म्यूजिक बैंड की लोकप्रियता भारत में भी हाई-लेवल की है। आज से इसके लिए टिकट सर्विस शुरू हुई है। भारत में इसके आयोजन को लेकर यूजर्स के बीच खास क्रेज है और यही क्रेज टिकट बुकिंग से पता चल रहा है।

Must Read

spot_img