HomeDesh - Videshइस कंपनी के शेयर ने मचाई धूम, 32 प्रतिशत उछाल से निवेशक...

इस कंपनी के शेयर ने मचाई धूम, 32 प्रतिशत उछाल से निवेशक हुए मालामाल, जानिए

इंडिया मोबिलिटी का शेयर आज यानी 4 सितंबर को 16.77% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ. पर इसका शेयर 390 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं,  पर यह 391.30 रुपये पर लिस्ट हुआ.लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में और तेजी देखने को मिली और यह 107.05 रुपये (32.05%) की तेजी के साथ 441.05 रुपये पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 334 रुपये था. इसका IPO 28 से 30 अगस्त तक खुला था. मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी ने इश्यू के जरिए कुल 601.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल ₹601.20 करोड़ मूल्य के 18,000,000 शेयर बेचे हैं. इस आईपीओ के लिए एक भी नया शेयर जारी नहीं किया गया.कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों  के लिए आरक्षित है मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कॉरपोरेट ग्राहकों को कार किराए पर देने और कर्मचारी परिवहन सेवाएं देने का काम करती है. 25 साल से ज़्यादा के अनुभव के साथ कंपनी देश के 100 से ज़्यादा शहरों में काम करती है.जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता के लिए जारी करती है, तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ कहते हैं. कंपनी को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है. ऐसे में कंपनी बाज़ार से लोन लेने की बजाय कुछ शेयर जनता को बेचकर या नए शेयर जारी करके पैसे जुटाती है. इसके लिए कंपनी आईपीओ लाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img