15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

बिना चार्जर फोन ऐसे होगा चार्ज, यहां जानें सबसे स्मार्ट तरीके, मुसीबत में आएंगे काम

Must read

वैसे आजकल स्मार्टफोन्स बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। लेकिन, फिर भी इस्तेमाल बढ़ने की वजह से जल्दी बैटरी डाउन होने लगती है। ये दिक्कत और बढ़ जाती है अगर आप कहीं बाहर हों और आपके फोन का चार्जर आपके पास न हो। ऐसे में हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप बिना चार्जर के भी अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे।

  • लैपटॉप या कंप्यूटर: USB केबल का इस्तेमाल करके अपने फोन को अपने लैपटॉप या PC के USB पोर्ट से कनेक्ट करें।
  • टीवी: कई मॉडर्न टीवी में USB पोर्ट होते हैं जो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
  • पावर बैंक: अगर आपके पास एक है, तो यह चलते-फिरते चार्ज करने के लिए एक पोर्टेबल सॉल्यूशन है। हालांकि, इन सॉल्यूशन्स में आपको कम से कम केबल जरूरत जरूर पड़ेगी।

पोर्टेबल सोलर चार्जर सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करके आपके फोन को चार्ज कर सकते हैं। ये आउटडोर या आपातकालीन स्थितियों के लिए बहुत बढ़िया हैं। कुछ मॉडर्न स्मार्टफोन या डिवाइस रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। अगर आपके आसपास ऐसा कोई डिवाइस है, तो वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए अपने फोन को उसके पीछे-पीछे रखें। या अगर केबल हो तो उसकी मदद लें।

हैंड-क्रैंक चार्जर इमरजेंसी में एक आइडियल सॉल्यूशन ऑफर करते हैं। खास तौर पर जब पावर ग्रिड फेल हो जाता है या जब कहीं रिमोट लोकेशन पर होते हैं। ये चार्जर मैन्युअल क्रैंकिंग को इलेक्ट्रिक पावर में कन्वर्ट करके काम करते हैं। हालांकि इनमें फिजिकल मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन इमरजेंसी सिचुएशन में दौरान कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए हैंड-क्रैंक चार्जर का इस्तेमाल महत्वपूर्ण हो सकता है।

  • अपने फोन को हैंड-क्रैंक चार्जर में प्लग करें। इसके लिए आपके केबल की जरूरत जरूर पड़ेगी।
  • फिर पावर जनरेट करने के लिए हैंडल को क्रैंक करना शुरू करें।
  • जैसे ही आप क्रैंक करेंगे, आपका फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article