31.1 C
Raipur
Tuesday, April 22, 2025

Vivo के फोन पर आएगी iPhone वाली फील! झटपट ले पाएंगे तस्वीरें, जानें कैसे

Must read

नई दिल्ली। वीवो जल्द ही अपना एक और नया फोन ला रहा है जिसे कंपनी X200 अल्ट्रा के नाम से पेश करने जा रही है। कंपनी ने चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर अपने अगले डिवाइस के बारे में डिटेल्स शेयर की हैं। वीवो एक्स200 अल्ट्रा में 6.8 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की भी संभावना है, जो आपको टॉप-टियर परफॉर्मेंस दे सकता है।

बता दें कि कंपनी ने भारत में X200 सीरीज को दिसंबर में लॉन्च किया था, जिसमें वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो को पेश किया था। हालांकि चीन में इस सीरीज के तहत कंपनी ने एक मिनी वैरिएंट भी पेश किया और अब ऐसा लग रहा है कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा भी सबसे पहले चीन में ही लॉन्च हो सकता है। हाल ही में वीवो एक्स200 अल्ट्रा का एक टीजर भी सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने डिवाइस पर आईफोन वाला एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रही है।

Vivo X200 Ultra का टीजर

दरअसल ही ही में वीवो ने Weibo पर एक्स200 अल्ट्रा की एक झलक दिखाई है। इस पोस्ट में कंपनी ने आने वाले फोन की स्लिम प्रोफाइल और एक नए बटन को दिखाया है, जो iPhone के कैप्चर बटन जैसा दिख रहा है। वीवो ने X200 Ultra की तुलना iPhone 16 Max से की है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि वीवो भी अपने डिवाइस पर झटपट फोटोग्राफी के लिए खास बटन देने जा रहा है।

शेयर की गई फोटो से पता चलता है कि डिवाइस iPhone 16 Pro Max से भी पतला है। इसके अलावा X200 Ultra में एक नया बटन होने की भी पुष्टि हो गई है। ऐसे में X200 Ultra को iPhone 16 Pro Max के साथ रखना ये दिखाता है कि वीवो भी कैमरा कंट्रोल बटन जैसा कुछ ला रहा है।

Vivo X200 Ultra में क्या-क्या होंगे खास फीचर्स?

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डिवाइस में एक पावरफुल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 85mm पेरिस्कोप टेलीफोटो के साथ एक प्राइमरी 200-मेगापिक्सेल सैमसंग HP9 सेंसर मिल सकता है। वीवो के प्रोडक्ट मैनेजर हान बॉक्सियाओ द्वारा इसे टीज किया गया है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा एक हाई रिजाल्यूशन वाला 50-मेगापिक्सेल कैमरा होने वाला है।

दमदार चिपसेट, बड़ी बैटरी

फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है जिसके साथ-साथ एक दमदार 6,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। डिवाइस 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी कर करता है। डिस्प्ले भी उतनी ही बेहतरीन हो सकती है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये एक माइक्रो-क्वाड कर्व्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच 2K LTPO BOE पैनल हो सकता है। डिवाइस तीन क्लासिक कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और वाइट में IP68 और IP69 दोनों रेटिंग के साथ आ सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article