15.6 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

Year Ender 2024: इस साल लॉन्च हुई ये Fastest Cars, इन पांच ने जीता सभी का दिल

Must read

साल 2025 में दुनिया भर की ऑटोकार निर्माता कंपनियों ने कई शानदार परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कारों को लॉन्च किया है। इनमें इलेक्ट्रिक कारों से लेकर हाइब्रिड और कंबशन इंजन वाली कारें शामिल है। हम यहां पर आपको उन टॉप 5 सबसे तेज कारों के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल लॉन्च हुई हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

  • स्पीड: 0-100 km/h केवल 2.4 सेकंड में।
  • टॉप स्पीड: 260 km/h
  • 0-200 km/h: 7.7 सेकंड में।

Porsche Taycan Turbo S ने 2024 में लॉन्च के बाद सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब अपने नाम किया है। इसमें 105 kWh बैटरी पैक दी गई है, जो 775 PS की पावर और 1,110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर की वजह से Taycan Turbo S न केवल काफी तेज है, बल्कि एक बेहतरीन रेंज भी ऑफर करती है। इसमें लगी हुई बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 568-630 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

  • स्पीड: 0-100 km/h केवल 2.8 सेकंड में।
  • 0-200 km/h: 7.2 सेकंड।
  • टॉप स्पीड: 332 km/h।

McLaren 750S सबसे तेज कंबशन-इंजन वाली स्पोर्ट्स कार में से एक है। इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगाया गया है, जो 750 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें दिए गए रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए इसे ट्रैक पर स्थिरता मिलती है।

  • स्पीड: 0-100 km/h केवल 3.3 सेकंड में।
  • टॉप स्पीड: 250 km/h।

इसमें शानदार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो जबरदस्त पावर उत्पन्न करती है। इसमें 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक छोटा बैटरी पैक जोड़ा गया है। यह दोनों मिलकर 802 PS की पावर और 1,430 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका इंजन बिना इलेक्ट्रिक मोटर के 612 PS की पावर और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

  • स्पीड: 0-100 km/h केवल 3.4 सेकंड में।
  • 200 km/h तक: 11.1 सेकंड में।
  • टॉप स्पीड: 302 km/h।

इसे एक स्पोर्ट्स कार के रूप में पेश किया गया है, जो तेजी से स्पीड पकड़ सकती है। इसमें लगे हुए इंजन की रफॉर्मेंस के कारण परफेक्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलती है। M4 CS में 3-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 558 PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

  • स्पीड: 0-100 km/h केवल 3.4 सेकंड में।
  • 0-200 km/h: 11.2 सेकंड।
  • टॉप स्पीड: 312 km/h।

इसे एक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लेकर आया गया है। इसमें 4-लीटर V8 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 620 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और 25.9 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 60 km तक की EV-only रेंज देता है। वहीं, दोनों मिलकर 800 PS की पावर और 950 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article