15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

पीएम मोदी की अर्थ विशेषज्ञों के साथ बजट से पहले मुलाकात, बोले- मेक इन इंडिया पर फोकस से विकसित भारत का निर्माण संभव

Must read

विकसित भारत के निर्माण और वैश्विक अनिश्चतता के बीच भारत की विकास गति को कायम रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों से मुलाकात कर उनके साथ विस्तृत चर्चा की। उनके साथ चर्चा में आए सुझाव को अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश होने वाले बजट में शामिल किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण लोगों की मौलिक मनोदशा में बदलाव और मेक इन इंडिया पर फोकस करके ही किया जा सकता है। बैठक में रोजगार सृजन, स्किल डेवलपमेंट, कृषि की उत्पादकता में बढ़ोतरी, निवेश और निर्यात को बढ़ाने जैसे मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

नीति आयोग के मुताबिक बैठक का आयोजन वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की विकास गति को कायम रखने के विषय पर किया गया था। अभी यूरोप से लेकर मध्य एशिया में संघर्ष चल रहा है जिससे वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन प्रभावित हो रही है। ईंधन व खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति में चुनौती से वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ रही है।

हालांकि भारत पिछले तीन वित्त वर्ष से आठ प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है और दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बना हुआ है, लेकिन चालू वित्त वर्ष और आगामी वित्त वर्ष में भी इस विकास दर को जारी रखना चुनौती भरा हो सकता है। इससे निपटने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में युवाओं के लिए सभी सेक्टर में किस प्रकार से रोजगार का सृजन किया जा सकता है और उन्हें बाजार की जरूरतों के हिसाब से कैसे कुशल बनाया जा सकता है जैसे मुद्दों पर चर्चा के साथ गांव में रोजगार के अवसर को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में निवेश व निर्यात को बढ़ाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई क्योंकि इन दोनों के बगैर देश को विकसित नहीं बनाया जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article