कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। भारतीय तटरक्षक बल की ओर से असिस्टेंट कमांडेंट बैच 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 5 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ICG के भर्ती पोर्टल, joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
भर्ती सहायक कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, सहायक कमांडेंट टेक्निकल पदों पर आवेदन के लिए मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों में किया जा सकता है। एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं, इस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।